. मौत की खबर के बाद पालकोट बाजार बंद, लोगों ने किया सड़क जाम ,जगह जगह टायर जलाकर जाम किया
रांची। गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के रोकेडेगा मोड़ के पास अपराधियों की गोलियों से गंभीर रूप से घायल भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केशरी की आज रांची के मेडिका में मौत हो गयी है। मेडिका में इलाज के दौरान सुमित ने आज अंतिम सांस ली।सुमित केशरी की मौत की खबर सुनते ही सैकडों की संख्या में भाजपाई अस्पताल में जुट गये। मेडिका हॉस्पिटल में सुमित केशरी के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी गयी। उधर, सुमित की मौत की सूचना के बाद गुमला के पालकोट के लोगों में भारी आक्रोश है। पालकोट बाजार को बंद कर गुस्साये लोग सड़क पर उतर कर पालकोट सड़क जाम कर दिया। जामकर्ता पुलिस से हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रित को सरकारी सहायता और मुआवजा की मांग कर रहे है।
9 जनवरी को देर रात मारी गयी थी गोली,शक की सुई नक्सली पर लग रही है।
मालूम हो कि सोमवार 9 जनवरी की देर रात करीब 11:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने सुमित केशरी को गोली मार दी थी। सुमित को जब गोली मारी गयी, उस समय उसका भतीजा उत्सव केशरी भी साथ में था। उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में सुमित को सदर अस्पताल ले गयी। जहां उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रांची के मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्हें मेडिका अस्पताल, रांची में वेंटिलेटर पर रखा गया है।मेडिको अस्पताल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी खुद जा कर उनकी हाल चाल ली थी ।
सुमित के ईट भट्ठे में पहुंचे थे दो अपराधी
सोमवार की रात दो अपराधी सुमित के बिलिंगबिरा स्थित सुमित के ईट भट्ठे में पहुंचे। अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दोनों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद दोनों को साथ लेकर पैदल वहां से निकल गये। इसके बाद उत्सव को बाइक लेकर आने को कहा। उत्सव बाइक लेकर आया तो उस पर बैठाकर दोनों को अपराधी वहां से चार किलोमीटर दूर रोकेडेगा मोड़ ले गये। जहां उतारने के बाद सुमित को गोली मार दी। गोली सुमित के घुटने पर लगी जिससे वह गिर गया, इसी बीच अपराधियों ने उसके सिर को पत्थर से कुचलने का प्रयास किया। बीच बचाव करने गये उत्सव के साथ भी मारपीट करने के बाद अपराधी फरार हो गये।
पहले गुमला सदर अस्पताल ले गये फिर मेडिका हुए थे रेफर
घटना की सूचना उत्सव ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंचकर सुमित को गुमला सदर अस्पताल ले गयी। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया था। सुमित गुमला में एक जुझारू भाजपा नेता के रुप में अपनी पहचान बना ली ।