बेगूसराय।जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में आदमखोर कुत्तो का कहर जारी है। मंगलवार को भी आदमखोर कुत्तो के झूंड ने हमला कर दो महिला एवं एक किशोर को बुरी तरह से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आदमखोर कुत्तो के झूंड के द्वारा किए गए हमले से ग्रामीणों ने हड़कंप है। तीनो धायलो को इलाज के लिए बछवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया है।
घायलों महिला की पहचान कादराबाद पंचायत के मजोसडीह निवासी स्व. हरेराम सिंह उर्फ पहलवान की पत्नी फूचो देवी, बछवाड़ा पंचायत के टारा गांव निवासी राम पुकार यादव की पत्नी प्रमिला देवी एवं रानी पंचायत-दो के शिबूटोल गांव निवासी मनीष साह के पुत्र अमर कुमार के रूप में किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मजोसडीह गांव निवासी फूचो देवी अपने घर के समीप सड़क पर टहल रही थी। इसी दौरान सड़क के बगल झाड़ी में छुपे आदमखोर कुत्तों ने पीछे से हमला कर दिया तथा नोंचकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जबकि बछवाड़ा पंचायत के टारा गांव निवासी प्रमिला देवी बहियार में अपने खेत में लगी फसल देखने गई थी, तभी आदमखोर कुत्तों के झुंड ने पीछे से हमला कर दिया। वहीं शिबूटोल गांव निवासी अमर कुमार अपने माता-पिता को देखने के लिए खेत जा रहा था, उसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। पीड़ित घायल के द्वारा चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के खेत में काम कर रहे किसानों ने काफी कोशिश के बाद जान बचाई।