हजारीबाग। पुलिस ने साल के पहले दिन ऑपरेशन चलाकर अफीम की बड़ा खेप बरामद किया है। लगभग 1 करोड़ रुपये की अफीम और 13 लाख रुपये नगद के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान चतरा निवासी रूदनी देवी के रूप में हुई है।
हजारीबाग एसपी एसपी मनोज रतन चौथे ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना अंतर्गत अफीम का गोरखधंधा चल रहा है। इस सूचना पर सूचना पर सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने घोलटावीर टोला अंतर्गत कामेश्वर साव के घर तलाशी लेने पहुंची। तलाशी के दौरान घर के अंदर प्लास्टिक की बाल्टी से 19 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद किया गया। साथ ही एक बक्से में रखे बैग से 13 लाख रुपये बरामद किए गए। मौके से पुलिस ने रूदनी देवी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही हजारीबाग बाजार के समीप से एक तस्कर को भारी मात्रा मे अफीम के साथ पकडा था ।झारखंड के अफीम देश के कोने में भेजा ही जाता है इनकी मांग अफगानिस्तान में भी होती है। झारखंड का शायद ही कोई जिला बचा है जहां अफीम की खेती नही होती है। हजारीबाग, चतरा और खुंटी में इनका पैदावार जोरो पर चल रहा है।तस्कर भी इसे लेकर राज्य से निकल कर बाहर के बाजार में बेच रहे है।