पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है। रालोसपा के बाद अब कांग्रेस भी सीट बंटवारे के फार्मूले पर राजी नहीं है। सोमवार को कांग्रेसी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे विधानसभा के सभी 243 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम लेकर दिल्ली रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस को 65 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। जिसपर कांग्रेस राजी नहीं है। इधर सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच डैमेज कंट्रोल के भी प्रयास जारी है। संभावना जताई गई है कि सीटों के बंटवारे पर बात नहीं बनने पर कांग्रेस बिहार विधानसभा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकती है। हालांकि इसका फैसला पार्टी आलाकमान की ओर से किया जाना है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अध्यक्ष अविनाश पांडे एवं सदस्य काजी नजीमुद्दीन और देवेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों से विधानसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों के साथ अन्य बिंदुओं पर फीडबैक लिया गया। बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी 243 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम लेकर दिल्ली लौट गई। अब आगे का निर्णय पार्टी के आलाकमान स्तर से तय होगा।
बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि जिला अध्यक्षों से जो फीडबैक मिला है वह आलाकमान के पास रखी जाएगी। अंतिम फैसला उन्हीं के द्वारा किया जाना है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा व विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाएगी। तो पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि चुनाव को लेकर उम्मीदवारों से इस बार हाइटेक सिंगल विंडो सिस्टम से आवेदन लिए गए थे। सभी आवेदनों को डिजिटल रूप से स्क्रीनिंग कमेटी और प्रदेश कांग्रेस के सक्षम पदाधिकारियों तक पहुंचाया गया था।
बैठक के बाद यह बात सामने आई कि कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हालांकि महागठबंधन में बात बन जाए इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन में घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का जो फार्मूला तैयार किया गया है। उसमें कांग्रेस को 65 सीट देने का प्रस्ताव दिया गया है। जबकि गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद 155 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।