मोतिहारी। जिले में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर रोड स्थित ईंट भट्ठा में आग लगाने के दौरान चिमनी फटने से 7 लोगों की हुई मौत के बाद से ही पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया है। इस हादसे में मृतकों की पहचान स्थानीय आमदेई निवासी सह चिमनी मालिक मो इरशाद, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले मुंडा हरनामगंज थाना क्षेत्र के टंगरू ग्राम निवासी सुभाष चंद्र, कुंडा थाना के ही बुधाई लाल, कुंडा थाना के मुसनापुर निवासी दीपक राय के साथ रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीर गिर ग्राम निवासी अनिल बैठा, साजिद आलम व मोहम्मद इरशाद के रूप में की गई है।
ये लोग हैं घायल
घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के राकेश कुमार अजय कुमार अमरेश कुमार, अनिल राय व रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीर गिर निवासी आलमगीर, एहसानुल्लाह, उमेश राम, फकरुल्लाह आलम एवं अमोदेई ग्राम निवासी नूरउल हक व अब्दुल हक के रूप में की गई है।
नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं का दिन भर लगा रहा तांता
आज सुबह से ही यहां भारी भीड़ जमा रही और शोक संतप्त परिवारों से भी मिलने के लिए सामाजिक लोगों व विभिन्न दलों के नेताओं का ताता लगा रहा। घटना की सूचना पर रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख पति श्रीकांत दुबे, सिकटा विधायक विरेद्र प्रसाद सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद राजद नेता जयप्रकाश यादव, सुगौली विधायक ई. शशिभूषण सिंह, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार पांडे उर्फ लोहा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि झुनू पांडेय, चंपापुर मुखिया शमशूल जोहा अंसारी, शिवनगर मुखिया शिवचंद्र प्रसाद यादव, सुगौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षदपति अली हसन सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे।
घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इन लोगों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की और कहा कि पीड़ित परिवारों के परिजनों की क्षतिपूर्ति की भरपाई किसी से भी संभव नहीं है। लेकिन इन लोगों का प्रयास हमेशा रहेगा इनके आश्रितों को समुचित मुआवजा मिल सके। जिससे उनका भरण-पोषण हो सके।
मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना इलाके में ईंट-भट्ठे की चिमनी हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री की मुआवजे की घोषणा के बाद बिहार सरकार भी जागृत हुई है। मुख्यमंत्री ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
इस हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उनके समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार सुबह बयान जारी कर इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।
पीएम ने कहा कि मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। पीएमएनआरए से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके बाद शनिवार की दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट कर मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट के मृतकों को मुआवजे का ऐलान किया।