गया। बौद्ध धर्म गुरू दलाई नामा गुरूवार की सुबह दिल्ली से विशेष चार्टर्ड विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे। वहां जिले के जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराज एसएम ने धर्म गुरू का गर्मजोशी से स्वागत कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। इसके उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, सचिव बीटीएम सी, तिब्बत मॉनेस्ट्री के सचिव/पदाधिकारी ने भी बौद्ध धर्म गुरू का स्वागत किया। वे फिर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे तिब्बत मॉनेस्ट्री के लिए रवाना हो गए।बोधगया दोमुहान से तिब्बत मॉनेस्ट्री तक बौद्ध श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या कतारबद्ध होकर उनके स्वागत में खड़ी रही। तिब्बत मॉनेस्ट्री में उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन किया गया। दलाई लामा के बोधगया आने पर बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं में खुशी व्याप्त है।
दलाई लामा तिब्बती बौद्ध मोनेस्ट्री में ठहरे हुए हैं, औऱ 1 महीने के प्रवास पर बोधगया में रहेंगे, इस दौरान 3 दिनों तक टीचिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है 29,30 और 31 दिसंबर को कालचक्र मैदान में टीचिंग किया जाएगा, जिससे सुनने के लिए कई देशों के हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं, करीब 2 हजार से भी अधिक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बौद्ध धर्म गुरु महा पावन दलाई लामा के बोधगया आगमन के पश्चात विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा तिब्बत मॉनेस्ट्री के चारों ओर, कालचक्र मैदान के बाहरी परिसर के चारों ओर तथा महाबोधि मंदिर, जगरनाथ मंदिर के पूरे परिधि का पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रुक रुक कर विभिन्न गेस्ट हाउस/ होटल/ मोनास्ट्री का भी ठहरे हुए यात्रियों के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने होटल तथा मोनास्ट्री के संचालकों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों का प्रॉपर तरीके से डेटाबेस संधारित रखने का निर्देश दिए।
कालचक्र मैदान के समीप निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में कालचक्र एरिया में ठेला खोमचा ना लगे, यह सुनिश्चित करावे। इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण पर नजर रखते हुए तुरंत हटवाने का कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण लगाता है तो फाइन वसूलते हुए कानूनी कार्रवाई करें। कालचक्र मैदान के फोजिया ग्रीन रेस्टोरेंट के समीप 5 से 6 की संख्या में पड़े टैंपू को अवैध रूप से पार्किंग रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि हर हाल में इस एरिया को साफ सुथरा रखें। उन्होंने तुरंत वाहनों को हटवाने का निर्देश दिए।