.नोनेई जिला के बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई दुर्घटना
नोनेई (मणिपुर)। राज्य के नोनेई जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में 15 स्कूली बच्चों की मौत हो गयी। हादसे में कई बच्चे घायल बताये जा रहे हैं। घटना तब हुई जब यारीपोक स्थित थाम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को स्टडी टूर के लिए खौउपुम की ओर जा रही दोनों बसों के ड्राइवरों ने अपना नियंत्रण खो दिया।पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद घटना की विस्तृत जानकारी सामने आ पाएगी। घटना को लेकर पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गयी है।
सड़क दुर्घटना में कम से कम 15 छात्रों की मौत होने की सूचना सामने आई है। वहीं, कई छात्र घायल बताये जा रहे हैं। हादसा मणिपुर के नोनेई जिला के जौजंगटेक थाने के लोंगसाई तुबुंग गांव के पास बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुआ। हादसे में और भी कई छात्रों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों को ले जाने वाली दोनों बसें यारीपोक स्थित थाम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल की थीं। दोनों बसें बच्चों को लेकर अध्ययन टूर के लिए खौपुम की ओर जा रही थीं।
घटनास्थल पर मेडिकल टीम, स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधि पहुंच चुके हैं। घायल छात्रों को अस्पताल में भेजा जा रहा है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे के बाद घटनास्थल पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए घटना की पुष्टि की है। कहा जा रहा है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायल छात्रों को इलाज के लिए इंफाल मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया है। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 22 छात्रों को इलाज के लिए लाया गया है।