मोतिहारी। मोतिहारी के पहाड़पुर में तीन दिन पूर्व कंटेनर से पकड़ाए स्प्रिट का तार छपरा से जुड़ा है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार तस्कर के मोबाईल फोन खंगालने में जुटी है। इस क्रम में गिरफ्तार तस्कर के छपरा सहित मोतिहारी और बेतिया के तस्करो के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि कंटेनर में रखे गए स्प्रिट की खेप को छपरा में ही उतारा जाना था। लेकिन वहां पुलिस सख्ती के कारण मोतिहारी के पहाड़पुर व बेतिया के जगदीशपुर के शराब तस्करो तक स्प्रिट की खेप पहुंचाने की योजना थी, जो पुलिस ने जब्त कर लिया।
पुलिस दबिश के कारण छपरा नही जा कर चंपारण में खपाने के लिए पहुचा था।गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया है कि इसके पूर्व भी सिलीगुड़ी से छपरा के लिए कई बार स्प्रिट का खेप पहुचाया है।पुलिस को तस्कर ने बताया कि बिहार से सिलीगुड़ी जाने के बाद ट्रक का नम्बर बदलकर शराब का तस्करी किया जाता है ।
बंगाल के एक बड़े शराब कारोबारी का बिहार में बड़ा नेटवर्क बना हुआ है।पुलिस शराब तस्कर के मोबाइल में सेव नाम व नम्बर खंगालने में जुटी है ।पुलिस जपत स्प्रिट के स्मेल से जहरीली शराब कांड से जोड़कर जांच कर रही है ।हलाकि पुलिस गिरफ्तार तस्कर के नेटवर्क के एक तस्कर को डुमरिया घाट में गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। वही गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल कनेक्शन की जांच मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।