लातेहार। पुलिस और सुरक्षा बलो की संयुक्त टीम ने जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के चातम जंगल में छापेमारी कर नक्सलियों के छुपाए गए 5 आईईडी बम, एक बंदूक, डेटोनेटर तथा अन्य सामग्री बरामद किया है। बम निरोधक दस्ते ने सभी बमो को निष्क्रय कर दिया है। एसपी अंजनी अंजन ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने चातम जंगल में आईईडी और हथियार छिपाकर रखा है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल के एक गड्ढे में छिपाकर रखे गए दो सिलेंडर बम, दो टिफिन बम, एक केन बम, पांच डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में बिजली के तार व अन्य सामान बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ उन तमाम संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जहां पूर्व में नक्सलियों का अड्डा होता था। एसपी ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ के इलाकों के अलावा अन्य सभी संभावित स्थानों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। चातम जंगल में की गई छापेमारी अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, सहायक कमांडेंट बेंजामिन सुंडी समेत जिला पुलिस के अधिकारी कर रहे थे।