गिरिडीह।
राज्य में जामताड़ा के बाद साइबर क्राइम का ठिकाना बने गिरिडीह से जिला पुलिस ने 19 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी अनुसार जिले के दो वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में बनाई गई 3 थानों के पुलिस टीम ने विभिन्न जगहों से 19 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर से 9, गांडेय से 5 और ताराटांड का थाना क्षेत्र से पांच साइबर को पकड़ा गया हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इनके पास से पुलिस को बड़े पैमाने पर सिम कार्ड, मोबाइल, पासबुक समेत कई अन्य सामान बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए साइबर अपराधियों के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। संभावना जताई गई है कि सोमवार को इन अपराधियों को लेकर पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी तीनों थाना क्षेत्र के किन-किन इलाकों से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी गुजरात के अहमदाबाद के न्यायिक अधिकारी के बेटे के खाते से हुई साइबर ठगी से जुड़ा है।