गया। डीआरआई पटना और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने जांच अभियान के दौरान गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ढ़ाई करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया है। यह बरामदगी शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह 4 बजे तक चले अभियान में अप सियालदाह-अमृतसर-जलायावाला बाग एक्सप्रेस(12379) तथा सियालदाह नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से की गई है। इस मामले में तीन तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल तस्करो के नाम पर खुलासा अभी नहीं किया गया है।
आरपीए ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस लिहाज से उन तस्करों के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा हे। इन सभी के पास से विदेश निर्मित गोल्ड बार बरामद किए गए हैं, जिसका कुल वजन 4.5 किलोग्राम है। बरामद किए गोल्ड की अनुमानित कीमत 2 करोड़ 57 लाख 76000 हजार रुपये हैं। पकड़े गए सभी आरोपितों और बरामद किए गोल्ड को अग्रिम कार्रवाई के लिए डीआरआई, पटना की टीम अपने साथ ले गई है।
इस चेकिंग अभियान में आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश, उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी नरेंद्र कुमार, आरक्षी विकास कुमार की भूमिका अहम रही। इन सभी अफसरों व जवानों ने ट्रेनों के कम समय ठहराव की अवधि के दौरान ही त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों और गोल्ड को पकड़ लिया।
वर्ष 2022 में गया जंक्शन से बरामद गोल्ड
इस वर्ष चार जनवरी को 6 किलोग्राम सोना और दो आरोपितों की गिरफ्तारी, 16 जनवरी को 1.5 किलोग्राग सोना और एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद 23 फरवरी को 1.5 किलोग्राम सोना और एक आरोपित की गिरफ्तारी, 30 जून को 1.981 किलोग्राम सोना और तीन आरोपितों की गिरफ्तार, 29 सितंबर को 0.378 ग्राम सोना सहित एक आरोपित की गिरफ्तारी, 02 नवंबर को 0.266 ग्राम सोना और दो आरोपितों की गिरफ्तारी, 09 दिसंबर को 4.5 किलोग्राम सोना सहित तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी। इस प्रकार कुल 13 आरोपितों सहित 16.125 किलोग्राम सोना, जिसकी अनुमानित मूल्य 8 करोड़ 86 लाख 500 रुपये हैं।