अररिया। फारबिसगंज पुलिस ने जाली नोट के कारोबार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 500-500 रूपए के दो बंडल सहित एक देशी कट्टा और कारतूस मिला है। जबकि दो अन्य युवक भागने में सफल हो गए। हलांकि भागे युवको की पहचान कर ली गई है। जाली नोटो के कारोबार पर शिकंजा कसने के अभियान की अगुवाई कर रहे थाने के एसआई मसरूर आलम ने इसको लेकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस भागे युवको की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर किया गया। मालूम हो कि जाली नोट के कारोबार की सूचना पर पुलिस ने 17 अगस्त को इसी स्थान पर कार्रवाई की थी।
दर्ज कराये गये एफआईआर में एसआई मसरूर आलम ने बताया कि जाली नोट के कारोबार के सूचना पर एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर उन्होने सिपाही सूरज कुमार यादव,पंकज कुमार,सुनील कुमार,टाइगर मोबाइल विपिन कुमार,धनु कुमार राम,राहुल सिंह के साथ रामपुर रोड नम्बर-17 में गये। जहां उनलोगों ने टीम लड़कों को आपस में बातचीत करते देखा। इसी क्रम में लाल रंग की अपाची पर सवार दो व्यक्ति जो झोला में लाया हुआ रुपया की छीना झपटी में लगा हुआ था। अपाची गाड़ी पर सवार दोनों आदमी भागने में फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद 25 वर्षीय आबिद अंसारी,वार्ड संख्या-5,फ़क़ीरना को हिरासत में लिया।पुलिस की ओर कार्रवाई के दौरान वहां काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये।जिसके बाद युवक की तलाशी लेने के क्रम पांच-पांच सौ के नोट का दो बंडल मिला,जिसमे ऊपर-नीचे पांच-पांच सौ का नोट लगा हुआ था,लेकिन बीच मे नोट के शक्ल में नोट के आकार का सादा कागज लपेटा हुआ था।
तलाशी के क्रम में ही एक लोडेड देशी कट्टा मिला,जिसमे कारतूस भरा था।वहीं पुलिस के समक्ष बाइक पर फरार हुए दोनों युवकों के बारे में हिरासत मे लिये हुए युवक के बारे में जानकारी देते हुए नरपतगंज के बैरिया के वार्ड संख्या आठ के रहने वाले हारून पिता-रियाज और वसीम पिता-कलीमुद्दीन के होने की जानकारी दी।पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किया गया युवक जाली नोट वाले रुपैये के बंडल दिखाकर छीना झपटी की घटना को अंजाम देता है।गिरफ्तार युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।