बेगूसराय। बेगूसराय शहर में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की देर रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नगर थाना से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित टुडे मार्केट में मोबाइल और घड़ी की बड़ी दुकान सिटी टाइम सेंटर का ताला काटकर नगद सहित 65 लाख से अधिक के सामानों की चोरी कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों के पहचान में जुटी हुई है। पीड़ित व्यवसायी अयाजुर रहमान उर्फ उम्मीद ने बताया कि ग्रील एवं शटर का आठ ताला काटकर रात करीब 2:55 बजे बदमाशों ने दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, नोकिया एवं कार्बन का महंगा मोबाइल, एसेसरीज तथा स्मार्ट वॉच एवं टाइटन की महंगी घड़ी लेकर करीब 3:30 बजे निकल गए।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 50 लाख से अधिक का मोबाइल दस लाख का महंगा एसेसरीज, स्मार्ट वॉच एवं करीब दो लाख नगद की चोरी किया है। सभी समान दो बोरा एवं एक बैग में लेकर फरार हो गए। दो बदमाश सड़क पर निगरानी कर रहे थे तथा दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। सुबह में जब दुकान खोलने आए तो घटना का पता चला, इसके बाद व्यवसायियों में कोहराम मच गया है। तमाम लोग प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि सोमवार को डीएम एवं एसपी के साथ जिला व्यवसायी महासंघ की बैठक हुई थी। जिसमें व्यवसायी और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे। लेकिन इस बैठक के 24 घंटे बाद ही बेखौफ अपराधियों ने समाहरणालय, एसपी ऑफिस और नगर थाना से मात्र दो सौ मीटर के अंदर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।