बेगूसराय। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की देर शाम जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले जगह पावर हाउस चौक के समीप ई-रिक्शा चालक को गोलियों से भून दिया। गोली लगते ही मौके अफरातफरी मच गई तथा आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मौत हो गई।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक सहित अन्य लोग घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल तक पहुंचे। लेकिन समाचार भेजे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुभाष चौक की ओर से ई-रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था।इसी दौरान पावर हाउस चौक के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी पहुंचे तथा ई-रिक्शा चालक को रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में ई-रिक्शा चालक के छाती में चार गोली लग गई। ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई, जब तक लोग एनएच किनारे पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते, मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच में तीन खोखा बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मृतक की पहचान तथा अपराधियों के गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है।घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। लेकिन जिस तरीके से सरेआम भीड़-भाड़ वाले चौक पर अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है उससे लोगों में दहशत है तथा पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है।