सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर में बेखौफ अपराधियों के आतंक से लोग हलकान है। पिछले दो दिनो से बाइक सवार अपराधी बेगूसराय की घटना के तर्ज पर बेखौफ होकर फायरिंग कर हुडदंग मचाने में मशगुल है। उनके आतंक से लोग दहशत में है। पर पुलिस कुंभकरणी नींद में है। प्रशासन मुकदर्शक बनी है।कई अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम बाजार में हुड़दंग मचाकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। गुरुवार को भी कई बाइक सवार अपराधियों ने पुरानी बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में हवाई फायरिंग के साथ तोड़फोड़ करने की घटना का अंजाम देकर भाग निकला।
लगातार दो दिनों से फायरिंग की घटना होने के बावजूद पुलिस कुम्भकर्णी नींद में है। शुक्रवार की रात अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने से एक पान दुकानदार मामूली रूप से जख्मी हो गया।बाजार वासी की सूचना पर बख्तियारपुर थाना पुलिस बाजार पहुंच अपराधियों के भागने की दिशा में खदेड़ने का प्रयास किया।एक स्थान से पुलिस को खोखा भी बरामद हुआ।लेकिन पुलिस खोखा बरामद करने की बात से इंकार किया।
हालांकि मामूली रूप से जख्मी पान दुकानदार भी अपराधियों के डर से पुलिस के सामने उपस्थित नही हुआ।शहर में दो दिनों से लगातार फायरिंग की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।हालांकि गत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह बख्तियारपुर थाना में क्राइम मीटिंग के दौरान अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने की नसीहत दी थी।लेकिन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दे डाली।
उपरोक्त घटना पर बीजेपी नेता व पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा की जंगलराज की वापसी हो गई है।पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन गई है। इन्होंने अविलंब दोषी को गिरफ्तार कर शांति का माहौल कायम करने की मांग की है।अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होने की धमकी दी।राजद नेता बिपिन भगत ने भी घटना की निंदा कर कहा की ऐसे लोगों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। चुकी उक्त घटना बेगूसराय घटना की पुनरावृति है।