लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के घनघोर बेंदी जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इसमें सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है। अभी तक मारे गए नक्सलियों के शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने नक्सलियों के शवों को कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। हालांकि पुलिस ने अबतक इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टी नहीं की है। बताया जा रहा कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत कई दिनों से पुलिस सर्च आपरेशन चला रही है। सोमवार को सर्च आपरेशन के दौरान नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन नक्सलियों को मार गिराया।
गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में एकत्र हुए हैं- एसपी
इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने दस्ता के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में एकत्र हुए हैं। इस सूचना पर अभियान एएसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की गई। जंगल में पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। एसपी अंजन ने बताया कि पुलिस टीम में इस मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को घटनास्थल पर ही मार गिराया। पुलिस को भारी पड़ता देख दल के अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो इंसास राइफल और एक एसएलआर बरामद की है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। डीआईजी लकड़ा ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है और मारे गए उग्रवादियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
एक दिन पहले नक्सलियों ने की थी निर्माण साइट पर फायरिंग
मालूम हो कि एक दिन पहले यानी रविवार को नक्सलियों ने लातेहार जिले के एकमहुआ हुटाप अमझरिया सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी की साइट पर हमला कर दिया था। इस हमले में जेजेएमपी संगठन के नक्सली शामिल थे। यह हमला लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में हुआ था। बताया गया कि एकमहुआ से अमझरिया रोड तक एक कंपनी सड़क निर्माण कार्य में लगी है। देर शाम जेजेएमपी के नक्सली यहां पहुंचे और लेवी के लिए गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद नक्सलियों ने कंपनी के मुंशी व एक कर्मचारी को कब्जे में ले लिया। यही नहीं उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद हवाई फायरिंग शुरू कर दी।