धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा डुमरा में शनिवार देररात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी होने की घटना में छह युवक को गोली लगी है। जिसमें 4 की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दोनो गंभीर घायलोंं बादल रवानी और रमेश राम को रांची रेफर कर दिया गया है। चारो मृतक स्थानीय ग्रामीण इलाकों से बताये जा रहे हैं। चारो मृतक में से प्रितम चौहान, सहजादा अंसारी, अल्ताफ अंसारी, सूरज चौहान हैं। घटना के बाद रविवार की सुबह पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुच रहे है। मृतक परिजन न्याय की गुहार लगा रहे है।
बताया गया है कि देर रात हथियारों से लैस कोयला चोरों का गिरोह बाघमारा डुमरा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो के केकेसी मेन साइडिंग में प्रतिदिन की तरह कोयला चोरी करने की नीयत से पहुंचा था। उन्हें सीआईएसएफ ने चेतावनी दी। जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें चार की गोली लगने से मौत हो गई और बादल रवानी और रमेश राम नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सीआईएसएफ जवानों ने सभी को सुबह में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में धनबाद एसएसपी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
वहीं घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ ने घेराबंदी कर रखी हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जैसा की बताया गया है बाघमारा क्षेत्र मे कोयला तस्कर एक लम्बे समय से सक्रिय है पुरे क्षेत्र मे कोयला माफिया कम्पनी के समानान्तर अवैध माइनिंग करते रहे है । दिन रात उनका अवैध कारोबार चलता रहा है। शनिवार की मध्य रात्रि तस्कर सक्रिय थे।इस बात की भनक सी आई एस एफ को लगी । सुरक्षा बल के जवान उन्हे घेरे को पहुंचे थे इसी क्रम मे कोयला तस्कर जो अत्याधुनिक हथियार से लैस थे उन्होने जवान पर फायरिंग करना शुरू कर दिया । सी आई एस एफ के जवान ने भी मोर्चा सम्भाल कर उन पर जबाब कार्रवाई की ।दोनो ओर से लगभग दो सौ से ज्यादा गोली चली । घटना मे कोयला माफिया हल्का होने के कारण जान बचाकर रात के अन्धकार का फायदा उठा कर भाग निकले ।जवान के द्वारा सर्च अभियान में चार कोयला माफिया की लाश मिली और दो धायल पकडे गये ।दोनो धायल की रिम्स मे चिकित्सा की जा रही है।डाक्टर के अनुसार दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है ।कुछ भी नही कहा जा सकता।घटनास्थल पर कोयला तस्कर के द्वारा प्रयोग मे लाए गए हथियार मिलने की खबर है । इस सम्बन्ध मे अधिकारिक बयान नही दी गई है ।कुछ दो पहिया और चार पहिया वाहन भी मिला है।
पुलिस मुख्यालय को घटना की पुरी जानकारी मिल चुकी है ।सघन छापामारी का निर्देश दिया गया है ।चर्चा है की एक खास राजनीतिक दल के दो सदस्य की गोली मारी मे मौत हुई है । खास राजनीतिक दल के सदस्यो द्वारा उस क्षेत्र मे अवैध माइनिंग की चर्चा होती रही है।जिला पुलिस प्रशासन इस बाबत मौन है ।यहां इस बात की चर्चा है की इस अभियान मे पुलिस को सुचना थी या नही ? ।पुलिस ने सी आई एस एफ को साथ दिया या नही ।सी आई एस एफ इस अभियान को अकेले कर रही थी ।बाघमारा मे इस मुठभेड पर लोग शान्त और भयाक्रांत है।
इस बीच सीआईएसएफ ग्रामीणो के बवाल से बचने के लिये कोयला चोर शवो को मौके से हटवा दिए। वहीं मौके से खून के धब्बे हटाने का सीआईएसएफ द्वारा प्रयास किया गया। वही मीडिया द्वारा सीआईएसएफ अधिकारी से सवाल पूछे जाने पर पत्रकारों के कैमरा पर हाथ देने लगे साथ ही कैमरा छीनने का प्रयास किया।
धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबार पूरे चरम पर संचालित हो रहा है।पुलिस प्रशासन सीआईएसएफ बीसीसीएल प्रबंधन सभी मिलकर कोयला चोरी करवा रहे है। बीसीसीएल के माइंस से दिन रात बाइक से लेकर बड़े वाहनो से कोयला तस्करी की जा रही है।अवैध खनन के दौरान कई बार चाल धसँ जाने से मजदूरो की मौत हो चुकी है। वहीं बर्चस्व को लेकर हत्या भी हो चुकी है।