पलामू– लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रेवारातू गांव में शादीशुदा एक युवक के द्वारा गांव के ही एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 18 सिंतबर की बताई गई है। मामले में पीड़िता के बयान आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है की पीड़िता 18 सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे घर से बाहर शौच करने गयी थी। इसी दौरान गांव के आलम अंसारी उम्र लगभग 35 वर्ष ने बलपूर्वक पकड़कर बगल के रहीम मियां के बाथरूम में ले जाकर बलात्कार किया।इस दौरान आरोपी ने दुपट्टा से मुंह बांध दिया था, साथ ही धमकी दिया कि अगर किसी कुछ बताओगी तो जान मार देंगे। घटना के तीन दिन बाद आलम अंसारी सूरत भाग गया। तब पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद थान में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
