सरायकेला। जिले के सरायकेला थाना के बाल मित्र कक्ष में पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अंतर्गत मुंडाकाटी क्षेत्र के रहने वाले नाबालिग मोहन मुर्मू ( मोहन मार्डी )ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार दिन 11 बजे की है। हालांकि, थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने मामले को दबाने का प्रयास किया पर मामला उजागर होने के बाद एसपी आनंद प्रकाश ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मनोहर कुमार को निलंबित कर दिया है।
एसपी ने मामले की प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी को दोषी पाते हुए यह कार्रवाई की है। तत्काल प्रभाव से सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो को थाना का प्रभार दिया गया है। बता दे कि नाबालिग को तीन दिनों से थाना में रखकर पूछताछ की जा रही थी जहां बुधवार की दोपहर उसने थाना के बाल मित्र कक्ष में बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कार्रवाई की जाएगी।शव को पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया है। मृतक के परिजन एमजीएम पहुंच चुके हैं।