दुमका। हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के निकट बढ़ैत गांव के बम बासुकी होटल के समीप एक लाइन होटल के पास गुरुवार को एलपीजी गैस से भरा टैंकरअनियंत्रित होकर पलट गई । पलटते ही टैंकर में आग लग गई और होटल के पास पहले से ही खड़ी खाली चार बसों को भी अपनी चपेट में लिया। घटना के बाद एलपीजी से भरे टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ। इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गयी। टैंकर में विस्फोट के बाद आग लग गयी और कई लोग झुलस गये। एक शव भी बरामद हुआ है। अनुमान है कि शव टैंकर के चालक का है।टैंकर में विस्फोट औरआग की वजह से वहा खड़ी तीन बसें जलकर खाक हो गयीं। ये तीनों बसें एक ही कंपनी की हैं। जिस वक्त हादसा हुआ, बसों में कोई मौजूद नहीं था। बसें पूरी तरह से खाली थीं।
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास जो लोग मौजूद थे, उनमें से कई लोग झुलस गये हैं। हादसे की वजह से घटनास्थल के आसपास टैंकर में विस्फोट से पेड़ की टहनियां टूटकर उड़ गयीं। कई पेड़ भी जल गये। पोल और तार टूटने से इलाके में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गयी है। 33000 वोल्ट की उच्च क्षमता वाली हाई टेंशन लाइन को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे महारो ग्रिड से सरैयाहाट पावर सब स्टेशन की आपूर्ति ठप हो गयी है।
आग की लपटें तीन-चार किमी दूर से ही दिख रही थीं। थोड़ी देर के लिए जसीडीह से गोड्डा को जाने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेन को एहतियात के तौर पर नोनीहाट स्टेशन पर रोक दिया गया। सड़क से भी आवागमन रोक दिया गया। घायलों को सरैयाहाट सीएचसी भेजा जा रहा है। बिस्फोट के आग से सड़क के किनारे कई घरों में भयंकर आग लग गई है । सुचना पर अग्निशामक वाहन घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ता ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वहीं इस बड़े हादसे में दुमका हंसडीहा सड़क मार्ग आवागमन में पुरी तरह बाधित हो गई है। हंसडीहा , सरैयाहाट थाने के पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।