सिवान। मुफ्फसिल थाना की पुलिस अपहरण को लेकर जिस महिला की बरामदगी में जुटी थी, वह शनिवार को खुद थाने पहुॅच गई। नकाब पहनी महिला ने थाने में पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि उसका अपहरण नही हुआ ह, बल्कि ह खुद पति के डर से ससुराल छोड़कर छुपी हुई थी। महिला ने कहा कि उसके पति सोनू सिंह ने अपनी करतूत छुपाने के लिए जीवन यादव पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद वह खुद सामने आयी है।
गौरतलब हो कि नौतन थाना क्षेत्र निवासी सोनू कुमार सिंह ने 20 अक्टूबर को मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी के अपहरण काे लेकर समाज सेवी जीवन यादव पर मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद से पुलिस महिला की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। महिला ने अपने दिए बयान में साफ साफ कहा कि इसमें समाजसेवी जीवन यादव का कोई लेना देना नहीं है बस उनको मैं समाजसेवी के रूप में जानती हूँ।
उसने बताया कि 17 अक्टूबर को मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर अपने पति और ससुराल वालों से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिसके बाद 20 अक्टूबर को उनके पति ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर अपहरण की प्राथमिकी समाज सेवी जीवन यादव पर दर्ज करवा दिया। जबकि उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नही की गई। मुफस्सिल थाना पुलिस ने महिला को सीजीएम कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और बयान दर्ज करवाया। बताया जाता है कि समाजसेवी जीवन यादव गत 17 तारीख से गंभीर रूप से बीमार है गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा है।