सीवान। जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में साथियो ने ही एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी। घटना जिले के जिरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव में शुक्रवार की देर रात को हुई। मृतक की पहचान गांव निवासी नरेश चौहान के पुत्र प्रमेंद्र चौहान(30) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपितो के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात प्रमेन्द्र अपने साथियों के साथ गांव के सीमांत इलाके में जुआ खेल रखा था । युवक जुआ में 200 रुपये जीतने के बाद अपने साथियों से पैसा मांग रहा था । इसके बाद पैसा नहीं देने को लेकर उसके साथियों के साथ उसकी कहासुनी हो गई । मामला बढ़ते – बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया । इसके बाद दोस्तों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी । इसके बाद उसके जुआरी साथियों ने युवक को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।
घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजनों के द्वारा आनन – फानन में जीरादेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । घटना के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया । उल्लेखनीय हो कि सीवान सदर अस्पताल लेकर आने के बाद युवक का इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार की अहले सुबह युवक की स्थिति बिगड़ने लगी । जिसके बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया । बता दें कि पटना ले जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।
बताते चलें कि मृतक परमेंद्र चौहान गांव पर रहकर खेती – बाड़ी और मजदूरी का काम करता था जिससे जो भी इनकम होते थे परिवार का भरण पोषण करता था । शुक्रवार को रात करीब 10:00 बजे अपने साथियों के साथ दीपावली पर्व पर जुआ खेल रहा था इसी दौरान यह घटना घटित हो गई । इधर घटना के बाद परिवार के लोगों का रो – रोकर बुरा हाल है । वही मामले की जानकारी के बाद पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दी है । घटना के संबंध में जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा शिकायत मिली है आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है ।