मोतिहारी। आनंद विहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन 12558 शुक्रवार पिपरा स्टेशन के पूर्व कुंवरपुर चिंतामनपुर हाल्ट के समीप दुर्घटनाग्र्स्त होने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार पिपरा स्टेशन से लाइन क्लियर मिलने के बाद ट्रेन जैसे ही आगे बढी कि लाइन दोहरीकरण कार्य के दौरान बिछाए जा रही पटरी इंजन में फंस गई। इससे ट्रेन असंतुलित होने लगा।हालांकि इसका एहसास होते ही चालक ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को चिन्तामनपुर कुंवर हाल्ट पर ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया।वही ब्रेक लगने के कारण यात्रियो में यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है,जिस कारण लोग ट्रेन से कूदने लगे।
इस पूरे वाकया की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई।जिसके बाद रेल पहिये में फंसे पटरी को हटाया गया।वही इस कारण रेल मार्ग पर सप्त क्रांति ट्रेन के साथ कई ट्रेनो का परिचालन घंटो बाधित रहा।इस घटना के जिम्मेदार लोगो के बारे अबतक रेल अधिकारियो का अधिकारिक बयान नही आया है।हालांकि रेल के विभागीय सूत्र की माने तो प्रथम दृष्टया संवेदक और रेल पथ निरीक्षक द्धारा की गई यह बड़ी चूक है।इससे बड़ा हादसा हो सकता था।