गया। गया- धनबाद रेल खंड पर पहाड़पुर- गुरपा स्टेशन के बीच मंगलवार की रात कोलकता से दिल्ली जा रही 12301 कोलकता-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन का इंजन ढाढ़र नदी स्थित किलोमीटर 436/05-07 के बीच एक बुलेट बाइक से टकरा गया। घटना में बाइक इंजन से टकराकर चूर चूर हो गया। जानकारी अनुसार मंगलवार की रात पहाड़पुर- गुरपा के बीच अवैध तरीके से बुलेट बाइक रेल पटरी को पार कर रहा था। बुलेट बाइक भारी भरकम होने के कारण चालक से अकेले पार नहीं हो पा रहा था। तभी कोडरमा से गया की ओर कोलकता- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपनी तेज गति से गई । बाइक पार कर रहा चालक ट्रेन आता देख बुलेट बाइक को रेल पटरी पर छोड़कर भाग गया और अपनी जान बचाई।
राजधानी के ड्राइवर अपनी सूझ बुझ का परिचय देते हुए इंजन से बाइक टकराने के बाद कुछ दूरी जाकर ट्रेन को सुरक्षित रोक दिया। ड्राइवर की सूझ बूझ के बदौलत राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। ड्राइवर तत्काल स्थानीय स्टेशन सहित भिभागिय कंट्रोल को सूचना दिया। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय आरपीएफ के बल घटना स्थल आकर ट्रैन का जायजा लेते हुए मलवा को हटाया। ट्रेन कुछ समय के लिए खड़ी रही। इंजन से मलवा को साफ कर ट्रेन को आगे की ओर भेजा गया।
आरपीएफ के जवान देर रात मे ही बुलेट बाइक को पहाड़पुर कैम्प के पास लाकर रखा। बुलेट चालक पतेया गांव में ससुराल में रह रहा था। युवक मोहनपुर थाना क्षेत्र के पाठक गोरेला गांव का रहने वाला जयराम कुमार है। जिसे रेल पुलिस गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। रात्री में कोडरमा रेल पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। और बुलेट चालक के विरुद्ध त्वरित करवाई की।