गिरिडीह । जिले के पुलिस ने रंगदारी एवं लेबी वसूलने, अपहरण-हत्या जैसे घटनाओं में लिप्त न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) संगठन का सरगना उमेश गिरि को पुलिस ने शुक्रवार को बगोदर थाना क्षेत्र के बिस्माइल जंगल से गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से दो देसी कट्टा, 8 एमएम का नौ कारतूस, लगभग 8 एमएम का चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एनएसपीएम संगठन के अपराधी गिरिडीह सहित हजारीबाग और बोकारो जिले में सक्रिय है। इसको लेकर डीआईजी, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल ने तीनो जिलो को संयुक्त रूप से काम करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद हाल में संगठन के 12 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जिसमें आर्म्स सप्लायर भी शामिल है। इस तरह अब तक संगठन के 23 सदस्यो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है।
पुलिस सूत्रो के अनुसार गिरफ्तार सरगना उमेश गिरि ने पूछताछ में कई कांडो में शामिल रहने की बात स्वीकार की है। उसने बगोदर में निर्माणाधीन अस्पताल में शमसेर आलम का अपहरण, मुखिया पुत्र ललन मेहता के पैर में गोली मारने, बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से रूपए लूटने, पेट्रोल पंप पर फायरिंग, अटका तारा पंजाब लाइन होटल व मुखिया के घर के बाहर खड़े वाहनो पर गोलीबारी, ठेकेदार से लेवी की मांग सहित कई कांडो में संगठन की संलिप्ता को स्वीकार किया है। इसी तरह हजारीबाग पुल निर्माण में बाधा डालने, रंगदारी मांगे, जमीन विवाद को लेकर हत्या करने तथा बोकारो के टाटीझरिया में सीएसपी संचालक से लूट में भी संगठन का हांथ रहा है। पुलिस टीम में एसडीपीओ नौशाद आलम, डीएसपी संदीप सुमन, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, एएसआई नीतिश कुमार, उदित बेदिया, रामदुलार सिंह, संजित मिश्रा, उमेश सिंह सहित कई हवलदार और आरक्षी शामिल थे।
एसपी अमित रेनू ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बगोदर के अटका क्षेत्र एवं आसपास के बोकारो हजारीबाग जिले में एनएसपीएम संगठन द्वारा लगातार कई घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था। तीनों जिलों की पुलिस इस संगठन में शामिल गिरोह को पकड़ने के लिए पूरी तत्परता से लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को उमेश गिरी के करीबी शूटर पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज निवासी अमित कुमार तिवारी, बोकारो जिला के राजेश कुमार महतो डुमरी के घुटवाली निवासी कृष्णा कुमार महतो समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी पहले हुई है । अब संगठन के मास्टरमाइंड उमेश गिरी की गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि तीन जिलों की पुलिस के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के कई जिलों की पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दबाव के कारण उमेश गिरी के बगोदर विष्णुगढ़ गोरहर क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके उद्भेदन को लेकर सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम द्वारा बगोदर थाना क्षेत्र के बीस्माइल जंगल से उमेश गिरी को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गिराेह को हथियारों का सप्लाई करने वाले अपराधी सुबोध कुमार को कुछ दिन पहले ही बगोदर थाना के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि एनएसपीएम संगठन सरगना उमेश गिरी ने कई बड़े घटना का अंजाम दे चुका है।