चतरा। प्रतापपुर पुलिस ने योगीयारा गांव से एक पारा शिक्षक को एक करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिया है। पकड़े गए व्यक्ति सियाराम पासवान पारा शिक्षक के घर के बाउंड्रीवाल से करीब एक किलो ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जबकि ग्रामीण पुलिस पर पारा शिक्षक को फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगाकर उसे छोड़ने की मांग पर अड़े है।
गोलबंद ग्रामीण पारा शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में थाने का घेराव भी किया है। थाने के बाहर धरने पर बैठे सैकड़ो ग्रामीण मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है।ग्रामीण पुलिस पर पारा शिक्षक को फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगा रहे हैं। थाना के बाहर धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण मामले की निष्पक्ष जांच कराने की जहां एक ओर मांग कर रहे हैं, वहीं आरोपित पारा शिक्षक को निर्दोष बताते हुए उसे छोड़ने की भी मांग पर अड़े हैं।एसडीपीओ अविनाश कुमार के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि जिस स्थान से ब्राउन सुगर की बरामदगी हुई है,वह खुला हुआ स्थान है। इसलिए वर्तमान समय मे पारा शिक्षक सियाराम पासवान के विरुद्ध कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। एसपी ने बताया कि बरामदगी वाले स्थान को संदिग्ध मानते हुए चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। वहीं हिरासत में लिए गए शिक्षक से पूछताछ की जा रही है और अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल कांड संख्या 126/22 के तहत अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापामारी टीम का नेतृत्व चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने किया। इनके साथ टीम में इंस्पेक्टर लव कुमार,थाना प्रभारी बिनोद कुमार,एसआई अखिलेश कुमार,जितेंद्र उरांव व जिला बल के जवान शामिल थे। गौरतलब हो कि गत दिनों पूर्व कुंदा पुलिस ने एक पारा शिक्षक को अफीम व गांजा की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा था।