पटना। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ एनएच 98 पर स्थित महावीर कैंसर संस्थान के समीप सोमवार की दोपहर ऑटो पर ताड़ का पेड़ गिर जाने से चालक सहि तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान कटिहार के विनोद सिंह और मोहम्मद अलाउद्दीन के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक अपने किसी रिश्तेदार का इलाज कराने महावीर कैंसर संस्थान आए थें। जहां से वो इलाज कराने के बाद वापस घर लौट रहे थे।इसी दौरान फुलवारी शरीफ से अनिसाबाद जाने के क्रम में महावीर कैंसर संस्थान के पास घटना हुई।
घटना के कारण देर तक यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने फुलवारी-पटना मार्ग को जाम कर घंटों बवाल काटा। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद फुलवारी शरीफ के द्वारा सुशील प्लाजा सिनेमा हॉल के बगल में डंपिंग यार्ड बनाया गया है, जो सरासर गलत है। बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ नगर परिषद के जेसीबी गाड़ी सुशील प्लाजा सिनेमा हॉल के ठीक बगल में डंपिंग यार्ड में कचरा उठाओ का काम कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक जेसीबी गाड़ी ताड़ के पेड़ से जा टकराई। ताड़ के पेड़ से टकराते ही ताड़ का पेड़ अचानक सड़क से गुजर रही ऑटो पर जा गिरा।