कोडरमा। डोमचांच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एक स्कॉर्पियों से 200 केजी अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद करते हुए विस्फोटक के अवैध कारोबार में शामिल 4 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में विस्फोटक के लाईसेंसी मुकेश मोदी , सुभाष मेहता सहित दो अन्य लोग शामिल है।
जानकारी अनुसार बिहार के रोहतास में गत दिनों पूर्व एक स्कॉर्पियों से पकड़े गए भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक मामले में गिरफ्तार युवक पलामू के सिद्धांत कुमार के द्वारा विस्फोटक की आपूर्ति कोडरमा से किए जाने की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद रोहतास की पुलिस इसके आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार करने कोडरमा पहुॅची थी।
बिहार पुलिस की सूचना के बाद हरकत में आयी कोडरमा पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग जगहों से विस्फोटक के अवैध कारोबार में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सुत्र बताते है कि अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक का इस्तेमाल पत्थर खदानों में विस्फोटक की तीव्रता को बढ़ाने में किया जाता है। फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में किसी तरह की जानकारी मीडिया काे नही दी गई है। एसपी कुमार गौरव ने विस्फोटक बरामदगी की पुष्टि की है।