रांची। कुर्मी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड कुर्मी विकास मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन के तहत मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग रेल पटरी पर उतर गए। इस दौरान समाज के लोगो ने झारखंड के नीमडीह स्टेशन पर ट्रेनो का परिचालन बाधित किया। इससे कई स्थानो पर कुछ देर के लिए ट्रेने प्रभावित भी हुई। इसके बाद रेलवे पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लोगो को पटरी से हटाया और ट्रेनो का परिचालन शुरू करवाया। आंदोलन के कारण कई ट्रेनो को रद्द कर दिया गया, जबकि कई ट्रेनो के रूट डायवर्ट किया गया।
झारखंड कुर्मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार और प्रवक्ता ओम प्रकाश महतो ने कहा कि यह अनिश्चिकालीन आंदोलन है। जब तक की सरकार कुर्मी को एसटी में शामिल करने की घोषणा नहीं करती है जब तक यह चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत कुर्मी समाज को एसटी में शामिल नहीं किया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि सरकार इसपर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
रांची आ रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी
हावड़ा से रांची आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12019 के बोगी संख्या ई-दो में आंदोलनकारियों ने झालदा के पास पत्थरबाजी की। जानकारी के अनुसार ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस के बोकारो से मुरी प्रस्थान करने के बाद झालदा के पास ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी में बोगी संख्या ई-2 के कांच टूट गए। हालांकि, इस पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है जबकि कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया
रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे ने मंगलवार को कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है जबकि कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। कुछ ट्रेनें आधे रास्ते से ही लौट आएंगी।
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू, 03597 रांची-आसनसोल स्पेशल, 08642 बरकाकाना-आद्रा स्पेशल, 18116 चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस, 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, 08174 टाटा-आसनसोल स्पेशल, 13512 टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस और 18019 झाड़ग्राम-धनबाद मेमू को रद्द कर दिया गया है। चक्रधरपुर-गोमो एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया।
बरकाकाना से आद्रा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी आज नहीं चलेगी। इसके अलावा टाटा से चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह होकर चलने वाली टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। धनबाद से झाड़ग्राम जाने वाली मेमू ट्रेन को भी रद्द कर दिया है।
बताया गया 18011 हावड़ा- चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। यह अपने निर्धारित रूट के बदले महुदा, जमुनियाटांड़, बोकारो, कोटशीला, चांडिल होकर चलेगी। धनबाद से टाटा जाने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को पाथरडीह तक ही चलाया जायेगा। शाम में यह ट्रेन पाथरडीह से ही लौट आयेगी। आसनसोल से पुरुलिया जाने वाली ट्रेन आद्रा तक ही जायेगी और वापसी में आद्रा से आसनसोल लौट आयेगी।