रांची। ओरमांझी प्लस टू उच्च विद्यालय के आसपास दूसरे समुदाय के युवको द्वारा स्कूली छात्राओं को धमकी देकर दोस्ती करने का दबाब बनाने का मामला तुल पकड़ने लगा है। मामले की जानकारी होते ही राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने सोमवार को संबंधित स्कूल जाने की बात कही। सांसद साहू ने इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर और स्थानीय थानेदार से भी फोन पर बात की है। इधर घटना को लेकर लोगो में काफी आक्रोश है। शनिवार को अभिभावको और शिक्षको की बैठक भी हुई है। ग्रामीणों ने इस संबंध में मायापुर चंदरा निवासी फिरदौर अंसारी, सुहैल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी के खिलाफ ओरमांझी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हथियार लहराते हुए दूसरे समुदाय के मनचले युवकों ने स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्राओं को धमकी दी कि दोस्ती करो, नहीं तो उठा लेंगे। स्कूल के शिक्षकों और कुछ छात्रों ने जब इसका विरोध किया, तो उन्हें भी मनचलों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी।
बताया जा रहा है कि एक सप्ताह से आदिवासी और अन्य हिंदू युवतियों को इन मनचलों की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़ित छात्राओं ने अपने अभिभावकों को घटना की जानकारी भी दे दी है। पूरे प्रकरण की जानकारी ओरमांझी थाने को भी दी गयी है। स्कूल परिसर में शनिवार को अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक भी हुई थी। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश भी है।