सीवान। तीन बाइक पर सवार नौ बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने राजद नेता के पुत्र व व्यवसायी से हथियार के बल पर 5 लाख रूपए लूट लिए। पीड़ित सुजीत कुमार सिंह अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहा था। घटना को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गोनहरिया नहर के पास अंजाम दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बॉर्डर क्षेत्रो में नाकेबंदी कर जांच में जुटी है।
घटना में पीड़ित व्यवसायी की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव निवासी राजद नेता और रघुनाथपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्लू सिंह का 35 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अमहारा गांव में सुजीत का बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का दुकान है । सुजीत अपने दुकान को बंद करने के बाद अपने घर गभीरार बाइक पर सवार होकर लौट रहा था ।
इसी दौरान थाना क्षेत्र के गोनहरिया नहर के समीप तीन बाइक पर सवार नौ की संख्या में बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने सुजीत का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया । और उसके साथ हाथापाई भी की । इसके बाद हथियार निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए पैसों से भरा बैग लेकर मौके से भाग निकले । घटना के बाद सुजीत ने इसकी जानकारी परिजन और स्थानीय थाने की पुलिस को दी । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा – तफरी मच गई । परिजनों और स्थानीय थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है । पीड़ित ने बताया कि तीन बाइक पर सवार 9 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम भी है ।
रघुनाथपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें दी गई है । पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है । पुलिस छापेमारी कर आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी है ।