किशनगंज। अपहरण व प्यार का झांसा देकर बहादुर गंज प्रेम नगर रेड लाईट एरिया में देह व्यापार के लिए धकेली गई लड़कियों ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा की है। छापेमारी में रेड लाइट एरिया से बरामद लड़कियों ने बताया कि नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे देह व्यापार कराया जाता था। मालूम हो कि देह व्यापार की सूचना पर एसपी के निर्देश में गठित एसआईटी ने छापेमारी कर प्रेमनगर रेड लाइट एरिया से 20 महिला और 4 पुरूष को गिरफ्तार किया है।
इनमें कई लड़कियों को दूसरे प्रदेशो से अपहरण कर तो कुछ को प्रेम जाल और नौकरी का झांसा देकर लाया गया था। यहां की नारकीय जिंदगी से कुछ लड़कियां निकलना भी चाहती थी, पर बिचौलियों के पहरा के कारण वहीं घुट घुटकर रहना उनकी मजबूरी बनी रही।पुलिस की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।गौरतलब हो कि 21 अगस्त को बहादुरगंज प्रेमनगर रेड लाइट में देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु ने एसआईटी का गठन किया था। टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर 20 महिला व 4 पुरूष को गिरफ्तार किया था। टीम में बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव व अन्य शामिल थे।
जानकारी के अनुसार बिचौलियों के द्वारा जो लड़कियों को बेचा जाता था। उसके लिए रेट भी तय होता था। बिचौलियों का भी कमिशन फिक्स होता था। यहां बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के अलावे नेपाल, भूटान, पश्चिम बंगाल, यूपी सहित कई राज्यों की युवतियों को लाया जाता था। पूर्व में हुए छापेमारी व मुक्त करवायी गई लड़कियों के द्वारा काउंसिलिंग के बाद इस प्रकार का खुलासा हो चुका है। हालांकि इस रेड लाइट एरिया में इससे पूर्व भी कई बार छापेमारी की गई हैं और देह व्यापार से जुड़े महिला व दलालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है लेकिन समय बीतते ही फिर से पहले जैसी स्थिति हो जाती है।