गया। सुरक्षा बलो को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने बड़े हादसे को अंजाम देने के लिए एक सिरीज में कई लैंडमाइंस बिछाए थे, जिसे सुरक्षा बलो ने बरामद कर लिया। इसके बाद सारे लैंडमाइंस को मौक पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। इस तरह सुरक्षा बलो ने नक्सलियों के नापाक इरादे को विफल कर दिया। नक्सलियों का सुरक्षा बलो के खिलाफ बड़ी घटना में अंजाम देने का इरादा था। लैंडमाइंस की बरामदगी छकरबंधा के क्षेत्र से हुई।
कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि छकरबंंधा के क्षेत्र में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर लैंड माइंस प्लाट किया गया है। इसके बाद 29 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्णा गुप्ता एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देश पर एसएसबी बीबीपेसरा एवं सीआरपीएफ लुटुआ तथा लुटुआ थाने की पुलिस का एक संयुक्त दल द्वारा ग्राम नागोवार से 400 मीटर दक्षिण जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।
सर्च अभियान में एक सीरीज में 10 की संख्या में मिले लैंडमाइंस जो कि छह केन बम तथा 4 सिलेंडर बम के रूप में थे। इन सभी को बम निरोधक दस्ता के हाथ सावधानीपूर्वक उस जगह पर से सभी लैंडमाइंस को डिफ्यूज कर दिया गया। यह क्षेत्र नक्सल के गढ़ छकरबंधा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसीलिए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को घात लगाकर नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया गया था।
नक्सली अपने मंसूबे में सफल हो जाते तो फोर्स को बहुत बड़ा नुकसान दे सकते थे। आए दिन इस क्षेत्र में नक्सलियों की गिरफ्तारी एवं हथियार तथा बम बरामदगी से नक्सलियों का मनोबल गिरा है। इसी कड़ी में सर्च ऑपरेशन सफलतापूर्वक चलाया गया, जिस कारण सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली। इस ऑपरेशन का नेतृत्व 29वीं वाहिनी एसएसबी बीबीपेसरा के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार तथा सीआरपीएफ लुटुआ कैंप के सहायक कमांडेंट अर्पण ने किया।