अररिया। जिले की बैरगाछी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आसाम से तस्करी कर चार पहिया वाहन में छिपाकर लाए जा रहे 35 किलो से अधिक गांजा को बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में विक्की कुमार,राहुल कुमार एवं संतोष राय के नाम शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि गांजा तस्करी में फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने पर रामनाथ नामक व्यक्ति की संलिप्तता की बात आई है जिसकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
नगर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बैरगाछी ओपी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिलीगुड़ी-बैरगाछी-अररिया सड़क मार्ग में नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग के क्रम में चार पहिया वाहन से यह बरामदगी की। उन्होने बताया कि तस्करी कर गांजा असम से लाया जा रहा था, जिसे वैशाली जिला के राघोपुर के रुस्तमपुर में डिलीवरी करना था। मामले में पुलिस ने चार पहिया वाहन फोर्ड कंपनी की गाड़ी संख्या-एएस01बीएम-3888 को भी जब्त किया है। गाड़ी को विक्की कुमार चला रहा था।जिसके पास किसी तरह का कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला है और इसको लेकर भी मामला दर्ज किया जाएगा। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपए बतायी गई है।