सीवान। अज्ञात चोरो ने सोमवार की रात एक शिक्षक के घर से लाखो रूपए की ज्वेलरी समेत पल्सर बाइक और 21 हजार नगद रूपए की चोरी कर ली। घटना शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा सलेमपुर की है। चोरी की घटना को इस सफाई से अंजाम दिया गया कि गृहस्वामी व परिजनो को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह मिली। चोरो के हांथ दो सोने के चेन, एक हार, चार चूड़ी, दो कान की बाली, दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, चांदी की राखी सहित पल्सर बाइक व छह मोबाईल और देवघर जाने के लिए रखे गए 21 हजार नगद लगे।
घटना के संबंध में मकान मालिक नीरज सिन्हा ने बताया कि वे सभी रात को खाना खाने के बाद सो गए । जब सुबह उठे तो देखें कि उनके घर में चोरी हो चुकी है ।इस मामले में नीरज सिन्हा ने पुलिस को लिखित आवेदन देखकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें चोरी गई ज्वेलरी की कीमत तकरीबन लाखों रुपए बताए जा रहे है । बताया जा रहा है कि जब अज्ञात चोर छत के सहारे आंगन में उतरकर बारी – बारी से मकान के सभी कमरों का तलाशी ले ले रहे उसी समय परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे । सुबह मैं जब घर के लोग जागे तब उन्हें पता चला कि उनके घर में रात में चोरी हो चुकी है । बताते चलें कि शहर में इन दिनों सरेआम चोरी और दिनदहाड़े छिनतई की घटनाएं बढ़ गई है।