नई दिल्ली।
कृषि विधेयक का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों तक देश पर राज करने वाले झूठ बोलकर किसानों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के कोसी रेल महासेतु जनता को समर्पित करते हुए नई रेल लाइन और विद्युतीकरण की 12 रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसानों को बिचौलियों से बचाने को कृषि विधेयक लाया गया है। बिचौलिए किसानों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा खुद हड़प लेते थे। विधेयक किसानों के लिए रक्षा कवच बन कर आया है। देश का किसान देख रहा है कि वह कौन से लोग हैं जो बिचौलियों के साथ खड़े है। उन्होंने किसानों से ऐसे लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का किसान किसी बिचौलिए का मोहताज नहीं रहेगा। नए प्रावधान के तहत किसान अपनी फसल को देश की किसी भी बाजार में मनचाही कीमत पर बेच सकेंगे। मौके पर पीएम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि सरकार किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं देगी। उन्होंने कहा कि किसानों के धान -गेहूं की खरीद सरकार द्वारा नहीं की जाएगी यह बातें भी सरासर झूठ है। उनकी सरकार किसानों को एमएसपी के माध्यम से उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबंध। विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए शासन ने बिहार में रेल नेटवर्क तेजी से बड़ी है। 2014 के पहले 5 साल में बिहार में सिर्फ सवा 300 किलोमीटर नई रेल लाइन शुरू थी जबकि अब लगभग 700 किलोमीटर रेल लाइन चालू हो चुकी है। इसके अलावा दरभंगा में नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बनाए जाने की मंजूरी दे दी गई है। बिहार में 15 से ज़्यादा मेडिकल कॉलेज हैं।