औरंगाबाद। पुलिस ने नक्सलियों के एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। कोबरा बटालियन की टीम ने सोमवार को नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के पचरूखिया जंगल से दूर विदाई नगर इलाके में छापेमारी कर सोमवार को 87 केन आईईडी बरामद की है। इसके अलावा भारी मात्रा में अन्य विस्फोटक व खाने पीने की समाग्री भी मिली है। वहीं जिले के सलैया थाना की पुलिस व एसएसबी भलुआही कैंप में तैनात जवानो की संयुक्त टीम ने कई घटनाओं में शामिल नक्सली द्वारिका यदव उर्फ विधायक को गिरफ्तार किया है।
औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोबरा, एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अजनवा पहाड़ पर नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त करते हुए वहां से भारी मात्रा में सामान बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखे गए विस्फोट में 87 से भी अधिक की संख्या में आईईडी, दो दर्जन जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, पाइप सहित अन्य सामग्रियां शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार पचरूखिया के जंगल में नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार किया जा रहा था। नक्सलियों का दस्ता विस्फोटक सामाग्रियों से लैस था। गुप्त सूचना प्राप्त होते ही कोबरा 205 के अलावे सीआरपीएफ एवं एसएसबी की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। नक्सलियों को चारों तरफ से घेरने की तैयारी की गई थी, लेकिन किसी तरह नक्सली उस जगह से निकल गये.
एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और बरामद विस्फोटकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खात्मे के लिए एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ और जिला पुलिस कृत संकल्पित है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त न करा दिया जाए।