कोडरमा।
एसडीओ मनीष कुमार ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित बागीटांड के समीप संचालित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने दूसरे राज्यों में जा रही वाहनों पर निर्धारित मापदंड से अधिक पैसेंजर पाए जाने पर वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही वाहन चालको से कोरोना संक्रमण को लेकर निर्धारित मापदंड के अनुसार वाहनों पर पैसेंजर बैठाने का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीओ मनीष कुमार ने आईटीआई लोकाई सहित डोमचांच के कोविड-19 सेंटर का भी दौरा किया। मौके पर उन्होंने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में नोडल पदाधिकारी से जानकारी ली। साथ ही उन्हें वहां भर्ती लोगों को सरकारी मापदंड के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं देने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने वाहन चालकों के बीच भी कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को हेलमेट के अलावा मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया।