बेगूसराय। बदमाशों ने शुक्रवार की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर निवासी रजनीश कुमार का अपहरण कर लिया है। शनिवार की शाम तक अपहृत का पता नहीं चल पाया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को आधारपुर तीनमूहानी ढाला पर एनएच को 5 घंटे जाम रखा। प्रशासन की युवक की सकुशल बरामदगी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। मालूम हो कि रजनीश के पिता मुकेश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस आशंका से परिजनों में भय व्याप्त है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रजनीश कुमार बीते रात अपने घर में था, इसी दौरान किसी दोस्त का फोन आने पर कुछ देर में वापस लौटने की बात कह कर निकला। काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर गायब युवक की मां ने उसके दोस्त राहुल को फोन किया तो उसने बताया कि दो-तीन लोगों ने उस पर दबाव देकर रजनीश को मेदो गाछी में बुलाया था। जहां मेरे आंखों पर पट्टी बांधकर रजनीश को लेकर चले गए हैं।
ग्रामीण एवं परिजनों का कहना है कि रजनीश को फोन कर बुलाने वाले राहुल के साथ-साथ गांव का ही दो और युवक रणधीर कुमार सिंह एवं बिजो साह लापता है। इसी तीनों ने मिलकर साजिश के तहत रजनीश का अपहरण किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दस वर्ष पूर्व रजनीश के पिता मुकेश कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस पूर्व के घटित घटना से परिजनों में भय व्याप्त है। मुकेश कुमार सिंह बछवाड़ा थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव के निवासी थे। हत्या के बाद मुकेश की पत्नी अपने पुत्र को लेकर मायके तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में ही घर बनाकर अपने पुत्र के साथ रहने लगी।
शुक्रवार की रात करीब दस बजे रजनीश घर से निकला और वापस नहीं आया तो परिजनों के मन में आशंका और डर समा गया है। इधर, अपहरण की घटना और सड़क जाम रहने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन तेघड़ा थानाध्यक्ष की अकर्मण्यता से आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी ओमप्रकाश ने काफी समझा-बुझा कर ग्रामीणों को 24 घंटे में अपहृत युवक की बरामदगी का आश्वासन देखकर जाम को समाप्त कराया।