पटना। पटना के सिविल कोर्ट में शुक्रवार दोपहर हुए एक बम ब्लास्टकी घटना में अगमकुआं थाने के दारोगा घायल हो गये। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी। बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है।पीरबहोर थाने की पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच चुके है और जांच की जा रही है। पटना एसएसपी-सिटी एसपी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अगमकुआं थाना पुलिस बरामद बम को कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई थी। बम को टेबल पर रखने के दौरान विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दारोगा सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए है। घायल पुलिसकर्मी को कान से कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। तीनों पुलिसकर्मी का इलाज पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायल होने वाले दारोगा का नाम उमाकांत राय है।
जानकारी अनुसार बम को सबूत के तौर पर कोर्ट लाया गया था । विस्फोट होने के बाद वहां चारों तरफ धुआं फैल गया। धुआं छटा तो पता चला कि बम को लाने वाले दारोगा घायल हो गए हैं। लेकिन इस अजीब वाकये के दौरान अदालत के कैम्पस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एकबारगी सबको लगा कि कोर्ट में कोई वारदात हुई है। लेकिन थोड़ी देर में पता चल गया कि ये कोई वारदात नहीं बल्कि दुर्घटना थी।