गया। जिला पुलिस और एसएसवी-एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्ड कोर नक्सली कमांडर अशोक कुमार भोक्ता को अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के दुखदपुर गांव से पकड़े गए नक्सली कमांडर के पास कई आधुनिक हथियार, मैगजीन, कारतूस सहित अन्य समान बरामद किए गए है। इसमें एक एके-56, एक एके-47, एक इंसास रायफल, 400 राउंड कारतूस, वॉकी टॉकी, लेवी में वसूली गई 1 लाख 14 हजार रूपए, 10 मोबाईल, हार्ड डिस्क, पिट्ठू बैग आदि समान शामिल है, जिसे एक बोरे में छिपा कर रखे गए थे। उससे पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने रविवार को बताया कि पिछले दिनों डुमरिया के मोनबार गांव के जंगल में एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी लगाकर हत्या किए जाने के मामले में भी गिरफ्तार नक्सली की संलिप्तता पाई जा रही है। इसे लेकर भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया नक्सली कमांडर गया जिला के बांके बाजार थाना क्षेत्र का निवासी है।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इस अभियान में सीआरपीएफ,एसएसबी, कोबरा, जिला पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आधा दर्जन नक्सली एकत्रित हुए थे । जिसकी सूचना सुरक्षा बल और पुलिस को हुई और एक टीम गठित कर शनिवार की रात छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक नक्सली अशोक कुमार भोक्ता को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य शीर्ष नक्सली अंधेरे का लाभ उठाते हुए पहाड़ की तरफ फरार होने में सफल हो गए। एसएसपी हरप्रीत कौर के अनुसार गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ गया और औरंगाबाद जिला में भी मामला दर्ज है। पकड़े गए नक्सली ने अपने अन्य सहयोगियों का नाम और पता बताया है। सूचना की सत्यता के लिए पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।