जमुई। लॉटरी के नाम पर लोगो को शिकार बनाने वाले तीन साइबर ठगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनो का कनेक्शन पाकिस्तान से होने की बात बताई गई है। पुलिस ने उनके पास से लाखो रूपए नगद सहित 10 एटीएम कार्ड और 5 मोबाईल जब्त किए है। उनके कनेक्शन की पूरी जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार गिरफ्तार ठग लॉटरी के नाम पर लोगो को अपनी जाल में फंसाकर ठगी करता था। सभी पाकिस्तान के एक युवक के संपर्क में थे। पाकिस्तानी युवक इनके काम का कमिशन देता था। एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि इनके पास से आपतिजनक दस्तावेज सहित 10 एटीएम कार्ड और 5 मोबाईल जब्त किए गए है।
इनके फोन की छानबीन से जानकारी मिली है कि ये तीनों साइबर फ्रॉड हैं, जिनका अलग-अलग राज्य के गिरोहों से संपर्क है। इनके मोबाइल में पाकिस्तान के भी नम्बर पाये गये है। इससे पता चला है कि इनके संपर्क पाकिस्तान के किसी आदमी से भी है। आगे पूछताछ में पता चलेगा कि इनके तार और कहां-कहां से जुड़े हैं।