दुमका।
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अपने दुमका दौरे के क्रम में प्रखंड के हरिपुर पंचायत भवन में वस्त्र सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि आज के दौर में युवाओं का हुनरमंद होना अति आवश्यक है। सरकार राज्य के युवक-युवतियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने को लेकर कार्य कर रही है। युवतियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से राज्य में अन्य जगहों पर भी इस प्रकार के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए संचालित होने वाले केंद्रों को सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि अगर हुनर होगा तो युवा किसी के मोहताज नहीं रहेंगे। मौके पर केंद्र की ओर से मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि यहां 600 महिलाओं को रोजगार मिलेगा। पूर्व में इस केंद्र के जरिए 80000 मास तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया था। वही हजारों स्कूली छात्रों के लिए यहां यूनिफॉर्म तैयार करने का कार्य चल रहा है। मौके पर मुख्यमंत्री ने 11 लाभुकों के बीच 51 पॉइंट 5000000 रुपए की राशि का वितरण किया। मौके पर विधायक स्टीफन मरांडी बसंत सोरेन के अलावा क्षेत्र के डीआईजी, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न सखी मंडलों की सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी।
मुख्यमंत्री ने दुमका के डीएमसीएच में तीन ऑपरेशन थिएटर व अल्ट्रासाउंड मशीन का किया उद्घाटन, कहां सरकार हर व्यक्ति को उपलब्ध कराएगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
राज्य के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए सरकार सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाओं के विस्तार में लगी है। यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दुमका के डीएमसीएच में तीन ऑपरेशन थिएटर एवं अल्ट्रासाउंड मशीन के उद्घाटन के मौके पर कही। मुख्यमंत्री ने मौके पर आर्थो ऑपरेशन थिएटर, सर्जरी ऑपरेशन थिएटर एवं स्त्री रोग विभाग की ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर बन जाने से मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से गरीब परिवारों को काफी किफायती दर पर इसकी सुविधा प्राप्त हो सकेगी। वही मरीजों को ऑपरेशन के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी।