बेगूसराय। जिले के दियारा इलाके का आतंक कुख्यात अपराधी निगम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह इलाके में अपहरण, हत्या सहित कई मामले में फरार चल रहा था। बड़हिया के रहने वाले निगम के पास भारी मात्रा में हथियार और गोली भी बरामद किए गए। एसपी योगेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रेसवर्ता में बताया कि निगम से पूछताछ में कई मामले का खुलासा हुआ है।
एसपी ने बताया कि जिले भर में फरार अपराधी एवं अवैध हथियार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तेघड़ा एवं दियारा क्षेत्र में डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम अनुसंधान में जुटी हुई थी। अनुसंधान के दौरान मिले इनपुट के आधार पर लखीसराय जिला के बड़हिया निवासी कुख्यात अपराधी निगम सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास एक पिस्टल, एक पिस्तौल, 19 गोली, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले दियारा से तेघड़ा थाना क्षेत्र के दो भाईयों का अपहरण कर लिया गया था, जिसमें एक किसी तरह से भाग निकला, जबकि दूसरे का आज तक पता नहीं चल सका है। इसी मामले के अनुसंधान के दौरान निगम सिंह की गिरफ्तारी हुई है। निगम ने गायब युवक को मारने सहित अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अपराधियों का नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि निगम सिंह लंबे समय से तेघड़ा क्षेत्र निवासी कुख्यात अपराधी रामनिवास चौधरी के बॉडीगार्ड एवं लठैत के रूप में काम कर रहा था। इस पर कई मामले दर्ज हैं, बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्र सहित लखीसराय में भी आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। स्पीडी ट्रायल करवा कर इसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी, शांति भंग होने नहीं दिया जाएगा। दियारा क्षेत्र में अपराधी को पकड़ना आसान नहीं था, लेकिन निगम को पकड़कर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन काम किया है, पुरस्कृत किया जाएगा।