मोतिहारी। खेत में लगे मूंग कि फसल को तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक कलयुगी पुत्र ने कुदाल से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी। घटना जिले के पताही थाना क्षेत्र के गोनाही गांव में शनिवार की है। जानकारी अनुसार मृतक 80 वर्षीय चन्द्रदेव सिंह सुबह उनके पुत्र रामविनय सिंह से खेत में लगे मूंग कि फसल को तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद धीरे धीरे बढ़ता चला गया । पुत्र के हाथ में कुदाल था उस कुदाल को अपने पिता के ऊपर चला दिया जिससे पिता की गर्दन कट गयी और मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।
घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की खबर पूरे प्रखंड में आगे की तरफ फैल गयी कि पुत्र ने पिता की कुदाल से गर्दन काटकर हत्या कर दिया है। हत्या के बाद पूरे गांव में लोगों में तरह-तरह बातें की चर्चाओं का बाजार गरम है। प्रखंड के सभी चौक चौराहे पर इसी घटना की चर्चा हो रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक चन्द्रदेव सिंह को तीन पुत्र है। सबसे बड़ा पुत्र राम विनय सिंह, प्रदुमन सिंह तथा तीसरा पुत्र शत्रुघन सिंह है। हत्यारा पुत्र रामविनय सिंह घर से लगभग 2 साल पहले से अपने ससुराल जिहुलि गांव निवासी गुजेशवर सिंह के घर पर रहता था।
अपनी जमीन के लिए पिता से बार-बार झगड़ा किया करता था। आज सुबह भी खेत में लगी मूंग की फसल को तोड़ने के लिए पहले खूब झगड़ा हुआ और इसी क्रम में हाथ में पहले से रखें कुदाल से पिता के ऊपर प्रहार कर दिया जहां पिता का गर्दन कट गया और उसकी मौत हो गई। दूसरे पुत्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इस वजह से वह पिछले 10 वर्षों से घर से लापता है। जबकि तीसरा और सबसे छोटा पुत्र जो पंजाब में रहकर काम करता उसी के साथ चंद्रदेव सिंह रहते थे।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार से पूछे जाने पर बताया कि दोनों पिता पुत्र में सुबह में खेत में लगे मूंग कि फसल को तोड़ने के लिए विवाद हुआ है। इसी को लेकर घटना को अंजाम उसके पुत्र के द्वारा दिया गया है। पुलिस ने मृतक के छोटी बहू नीलम देवी के बयान पर उसके बड़े पुत्र पर हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस हत्यारा पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।इस घटना के बाद गांव वालों में भय का माहौल बना हुआ है। वही लोगों के मानसिकता पर गहरा असर डाला है कि एक पुत्र ही अपनी पिता की हत्या कर दी जो घोर कलयुग का एक उदाहरण क्षेत्र के लोगों के लिए बन गया है।