कोडरमा।
शहर के राजगढ़िया रोड के समीप एक चिकित्सक के यहां इलाज कराने आयी एक गर्भवती महिला की जनरेटर की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला की पहचान हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत बूढ़ीडीह निवासी दिनेश यादव की पत्नी फुलमतिया देवी (20) के रूप में की गई है । घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है। महिला के घायल होने के बाद क्लीनिक के संचालक व कर्मी वहां से भाग निकले।आसपास के लोगों ने महिला को पहले एक प्राइवेट नर्सिंग होम भेजा। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मगर महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतका के भैसूर महावीर यादव ने बताया कि महिला 5 माह की गर्भवती थी। उसका डॉक्टर बी रानी के यहां इलाज चल रहा था। इसी क्रम में वह नियमित जांच के लिए डाक्टर के पास आयी थी। चेकअप के क्रम में उसका अल्ट्रासाउंड भी कराया गया था । चेकअप के बाद महिला क्लीनिक के समीप गलियारे में बैठी थी। उसी दौरान बगल में चालू जनरेटर की चपेट में आ गई । घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। घटना की खबर सुनकर क्लीनिक व दवा दुकान के संचालक वहां से भाग निकले। साथ ही घायल महिला के क्लीनिक में रखे गए प्रिसक्रिप्शन को भी कर्मी अपने साथ लेते गए। जानकारी के अनुसार जिस जनरेटर की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है व क्लीनिक के बगल में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे एक्स-रे सेंटर का बताया गया है। घटना के बाद एक्सरे का संचालक भी वहां से भाग खड़ा हुआ। इधर देर शाम तक महिला की मौत को लेकर परिजनों द्वारा थाने में कोई आवेदन नही दिया गया है।