गया। जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली कहावत गया जंक्शन पर मंगलवार को चरितार्थ हुई है। इसको लेकर चर्चा आम है। दरअसल मंगलवार को एक युवक एक ट्रेन के इंजन के संकीर्ण जगह पर बैठ कर गया जंक्शन पहुंचा था, जिसे सुरक्षित बाहर तो निकाल दिया गया। पर इस बीच वह मौके से फरार हो गया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई है। जानकारी अनुसार वाराणसी सारनाथ एक्सप्रेस राजगीर से खुलकर कई किलोमीटर तय करते हुए मंगलवार को गया जंक्शन पहुंची थी। ड्राइवर जब ट्रेन से नीचे उतरा तब उसे किसी के रोने की आवाज आई। इस पर ड्राइवर ने इंजन के नीचले हिस्से में झांककर देखा तो वह भौचक रह गया। उसने एक युवक को इंजन के संकीर्ण जगह पर बैठा हुआ देखा। इसके बाद यात्रियों के सहयोग से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस बीच युवक गायब हो गया।
हलांकि यह स्पष्ट नहीं है कि युवक इंजन के संकीर्ण हिस्से में कहां बैठा था। लेकिन चर्चा है कि युवक राजगीर के इंजन यार्ड में ही बैठा होगा। बताया जा रहा है कि इंजन के संकीर्ण हिस्से में किसी भी व्यक्ति का बैठकर जाना कठिन है। ऐसा हरकत करने वाले के साथ बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है। रेल अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। फिर भी विक्षिप्त कहे जाने वाले युवक की जान बच गई।