सीवान। शहर के सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक से सोमवार को अपराधियों ने कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपये लूट लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर दो बजे के आसपास मास्क लगाए करीब पांच अपराधी हथियारों से लैस होकर ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर प्रवेश किए और बैंक कर्मचारियों सहित सभी ग्राहकों को बंधक बना कर शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह को अपने कब्जे में लेकर अंदर तिजोरी के पास ले गए।वहीं एक अन्य अपराधी कैशियर अमित कुमार को अपने कब्जे में में लेने के बाद अपराधी अंदर तिजोरी के पास गए तथा तिजोरी खुलवा कर तिजोरी के सारे बड़े नोट बटोर लिया।
इस क्रम में जब शाखा प्रबंधक द्वारा जब अपराधियों का विरोध किया गया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई भी की। उसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर पर रखें नोट भी बटोर लिया। करीब 10 मिनट तक बैंक में लूटपाट करने के बाद अपराधी आराम से निकल गए। अपराधियों के चले जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पाण्डेय एवं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया।
शहर में हुए इस दिन-दहाड़े बैंक लूट की घटना पर सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी बैंक के कर्मचारियों द्वारा लूट की रकम का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहां कि लगभग 20 लाख से अधिक रुपए की लूट हुई है। शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बैंक में सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है तथा बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं रखा गया है। शहर में हुए इस दिन-दहाड़े बैंक लूट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।