धनबाद। पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को मखदूमी रोड स्थित आवास पर कुर्की जब्ती की गई। इस दौरान जहां परिंदे को भी पर मारने की इजाजत नहीं दी गई। कुर्की जब्ती के लिए प्रिंस खान के आवास के चारो ओर छत के उपर नीचे बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। डीएसपी मुख्यालय वन अमन कुमार पांडेय और बैंक मोड थाना प्रभारी पी के सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दी गई। इससे पहले 2 मई प्रिंस के आवास पर पुलिस के द्वारा इस्तेहार चिपकाया गया था। कुर्की के लिए कई मालवाहक वाहन लगाए गए थें। कुर्की के दौरान घर से नाेट गिनने की मशीन व चाकू भी बरामद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि नन्हें हत्याकांड के बाद से ही प्रिंस खान फरार चल रहा है। इस दौरान वह रंगदारी के लिए कई व्यापारियों और ठेकेदारों को धमका रहा है। साथ ही अपने गुर्गों से लोगों के बीच दहशत फैलाने के नियत से फायरिंग भी करवा रहा है। इतना ही नही वह बीच-बीच में वीडियो वायरल कर धनबाद पुलिस को चुनौती देता रहा है। 29 नवंबर 2021 को वासेपुर में जमीन कारोबारी नन्हे खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद प्रिंस खान ने हत्या की जिम्मेवारी ली थी तब से वह फरार है ।
हाल के दिनों में प्रिंस खान अपने गुर्गों से निगम,पीडब्ल्यूडी ठीकेदार के घर अपने गुर्गों के माध्यम से दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है।इसके अलावे अप्सरा ड्रेसेस के घर भी फायरिंग करवाया था।पुलिस इन सभी मामलों में उद्भेदन करते हुए सभी आरोपियों को हथियार, नगद के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।लेकिन प्रिंस खान पुलिस के हाथ नही लग पाया है।