नवादा। उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को झारखंड की ओर से आ रही ताज यात्री बस से 13 किलो गांजा बरामद किया है। इस सिलसिले में दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए है। विभाग को यह सफलता जिले के रजौली स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर जांच के दौरान मिली है। जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग की टीम चौकी पर वाहनो से शराब की तस्करी की जांच कर रही थी। इस दौरान यात्राी बस की जांच में 13 किलो गांजा बरामद करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बतायी गई है।
उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान ताज नाम बस संख्या ऑडी 16 ई 3477 को ड्यूटी में तैनात उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार ने जांच के लिए रोका ।जांच के क्रम में यात्री के बैग से एक – एक केजी का पैकेट बनाकर गांजा का तस्करीके लिए ले जाया जा रहा था। कुल 13 केजी गांजा बरामद किया गया है। इसके साथ गांजा तस्कर बिहार के रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के अमैठी गांव के सुनील कुमार साह और नटवार थाना क्षेत्र के संतोष साह को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आवश्यक पूछताछ के बाद इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। जांच के दौरान उत्पाद विभाग के सिपाही व अन्य कई अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। गिरफ्तार गांजा तस्कर ने इस धंधे में शामिल कई और तस्करों के नाम बताए हैं ।इसका नाम गुप्त रखकर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।